राष्ट्रपति आज पटना आएंगे, बिहार कृषि रोडमैप का शुभारंभ करेंगे

Update: 2017-11-09 11:30 GMT
राष्ट्रपति यहां दोपहर में एक समारोह में बिहार कृषि रोड मैप का शुभारंभ करेंगे।

पटना,(आईएएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे के तहत पटना आ रहे हैं। बिहार के राज्यपाल रह चुके रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनने के बाद बिहार का यह पहला दौरा है। राष्ट्रपति यहां दोपहर में एक समारोह में बिहार कृषि रोड मैप का शुभारंभ करेंगे।

ये भी पढ़ें- वीडियो : रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद की ली शपथ, जानिए क्या होते हैं राष्ट्रपति के अधिकार

राष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दिन के 11:25 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की राजभवन चौराहे पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां से राष्ट्रपति सीधे सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार पहुंचेंगे जहां वह बिहार के तीसरे कृषि रोडमैप (2017-2022) का शुभारंभ करेंगे। इस कृषि रोडमैप पर 1.54 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। कृषि रोडमैप में जैविक खेती के साथ-साथ उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अब मिलेंगी ये सुविधाएँ

बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति राजभवन लौटते हुए गांधी मैदान के समीप जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद राजभवन में कुछ देर रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Similar News