संसद में गूंजेगा मुजफ्फरपुर के 'चमकी बुखार' का मुद्दा

आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नोटिस देकर 24 जून को चर्चा की मांग की है।

Update: 2019-06-21 06:22 GMT

लखनऊ। बिहार में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से हुई मौत का मुद्दा आज संसद में भी गूंजेगा। आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में नोटिस देकर 24 जून को चर्चा की मांग की है। मनोज झा ने इस पर चर्चा के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है। इससे पहले शुक्रवार सुबह बिहार में चमकी बुखार की वजह से हुई बच्चों की मौत को लेकर राज्यसभा में 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में 'चमकी बुखार' से सवा सौ से अधिक बच्चों की मौत हो गई है। मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. सुनील शाही के अनुसार, एक जनवरी से 20 जून तक के आंकड़े के अनुसार मेडिकल कॉलेज में अभी तक 402 बच्चे एडमिट हुए हैं। इनमें से 162 बच्चे स्वस्थ होकर जा चुके हैं, वहीं 100 बच्चों की मौत हुई है। 140 अभी भी एडमिट हैं।

मुजफ्फरपुर के एक और अस्पताल, केजरीवाल हॉस्पिटल में 154 बच्चोंम में से 47 को रेफर किया गया है। जबकि 45 बच्चेऔ स्व0स्य्ेजर होकर घर चले गए। वहीं 28 बच्चोंं का अभी भी इलाज चल रहा है। आकड़ों के अनुसार बीते 2 दिनों में 20 बच्चों की मौत हुई है। अभी भी 4 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

यह भी पढें- मुजफ्फरपुर त्रासदी: अस्पतालों का चक्कर लगाते 2 बेटे खोने वाले पिता का दर्द, शव ढोने वालों के कांपते हाथ

Full View

Similar News