हैदराबाद में वायुसेना का विमान क्रैश, बाल-बाल बचा ट्रेनी पायलट

Update: 2017-11-24 19:03 GMT
प्लेन क्रैश होने के बाद उठता धुआं

हैदराबाद। तेलंगाना में सिद्दीपेट में शुक्रवार को एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ट्रेनर एयरक्राफ्ट महिला कैडेट की जान बाल-बाल बच गई। फिलहाल विमान से महिला ट्रेनर को बाहर निकाल लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सिद्दीपेट में हकीमपेट एयर फोर्स स्टेशन से किरण ट्रेनर एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये विमान दुर्घटना उस समय हुई जब विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई जा रही थी। इस मामले में रक्षा मंत्रालय ने एक बयान मेजारी कर कहा है कि महिला कैडेट को मामूली सी चोटें आई हैं। घटना किन कारणों हुई है इसके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।

इससे पहले हैदराबाद के लालापेट क्षेत्र में एक मकान की छत पर एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट के दरवाजे का हिस्सा टूटकर जा गिरा था। दोनों चालकों ने डायमंड-ए 42 एयरक्राफ्ट को सुरक्षित नीचे उतार दिया गया था। उस समय दरवाजे का एक हिस्सा टूटकर मकान की छत पर जा गिरा था। चार सीटों वाले इस एयरक्राफ्ट में एक ट्रेनी पायलट व एक प्रशिक्षक था।

ये भी पढ़ें:- अगर प्लेन में मचाया बवाल तो यात्री पर 2 वर्ष तक का बैन

Similar News