दुनिया के सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स को कुछ घंटे के लिये इस शख्स ने पहुंचाया दूसरे पायदान पर

Update: 2017-07-28 11:57 GMT
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस(बायें) और बिल गेट्स(दांये)

लखनऊ। दुनिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में बिल गेट्स का नाम सबसे पहले आता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का ये अमीर शख्स गुरूवार को दूसरे पायदान पर आ गया था। लेकिन कुछ ही घंटो बाद बिल गेट्स ने वापस अपनी पुरानी जगह हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें- मिलिए उस शख्स से जो सोशल मीडिया पर बन रहा है किसानों की आवाज़

इनको दूसरे पायदान पर लाने वाले थे दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस। कुछ समय के ही लिये सही लेकिन जेफ बेजोस ने बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया था। फो‌र्ब्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेजॉन के शेयरों में तूफानी उछाल के कारण बेजोस की दौलत 90.6 अरब डॉलर (करीब 5,798.4 अरब रुपये) पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें- यूपी की जेलों में अपराधी बने किसान, लहलहा रही फसलें

अमेजन के स्टॉक्स में लगभग 2.5 फीसदी की तेजी के चलते उनकी वेल्थ में इजाफा हुआ। हालांकि, स्टॉक मार्केट बंद होने तक ये उछाल नीचे आने लगा और बिल गेट्स फिर दुनिया में सबसे अमीर हो गए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News