BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला, उपराष्ट्रपति पद के लिए नायडू के नाम पर मुहर

Update: 2017-07-17 19:37 GMT
वेंकैया नायडू।

लखनऊ। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार पर फैसला बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में ले लिया गया है। एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार शहरी विकास मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू को बनाया है।

इस बीच केंद्रीय मंत्री नायडू का बयान आया था कि पार्टी जो निर्णय करेगी वो उन्हें मंजूर होगा. हालांकि नायडू के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव और पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी का नाम भी चर्चाओं में था।

ये भी पढ़ें- रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना लगभग तय, बस एक क्लिक में समझिए चुनाव का वोटिंग गणित

पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद एनडीए के सभी सांसदों और नेताओं की बैठक होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद होंगे। एनडीए की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि गठबंधन के सदस्य की राज्यसभा में संख्या कम है। लिहाजा एनडीए की कोशिश सभी दलों को स्वीकार्य उम्मीदवार चुनने की है.

Similar News