अब 15 किलो से ज्यादा का सामान लेकर नहीं चल सकेंगे दिल्ली मेट्रो में

Update: 2018-02-06 12:54 GMT
साभार: इंटरनेट।

अगर आप दिल्ली मेट्रो में भारी-भरकम सामान लेकर सफर करते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने 20 स्टेशनों पर 15 किलो से अधिक भारी या बड़े सामान के साथ एंट्री पर रोक लगाने का फैसला किया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार 20 मार्च से 15 किलो से ज्यादा वजन या लगेज लेकर यात्रा करने वाले लोगों को सुरक्षा जांच से लौटा दिया जाएगा। डीएमआरसी ने हाल ही में 5 चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर सामानों की स्क्रीनिंग मशीनों के सामने U आकार के मेटल अवरोधक लगाए हैं। यह 15 किलो से ज्यादा भारी सामानों या बड़े लगेज को सुरक्षा जांच के दौरान ही लौटा देगा।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर, बनारस को नहीं मिल पायेगी लखनऊ जैसी मेट्रो!

जिन मेट्रो स्टेशनों पर ये U आकार के मेटल अवरोधक लगाए गए हैं उनके नाम हैं- आनंद विहार, बाराखंभा रोड, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक और शाहदरा। 20 मार्च से इन स्टेशनों पर सिर्फ 15 किलो तक के वजन वाले बैग, जिसकी ऊंचाई 25 सेंटीमीटर, लंबाई 60 सेंटीमीटर और चौड़ाई 45 सेंटीमीटर या उससे कम होगी उसके साथ एंट्री मिलेगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News