केंद्र के लिए शिक्षा एक राष्ट्रीय एजेंडा: जावड़ेकर 

Update: 2017-05-01 03:07 GMT
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर।

पुणे (भाषा)। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि शिक्षा नरेंद्र मोदी नीत सरकार के लिए एक राष्ट्रीय एजेंडा है।

जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र के लिए शिक्षा एक राष्ट्रीय एजेंडा है और सरकार जाति, पंथ और धर्म के आधार पर बिना किसी भेदभाव के सभी को बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

जावड़ेकर ने समग्र शिक्षा किस तरह से समुदायों को बदलने के साथ ही उन्हें उत्साहित कर सकती है, इस पर ‘अंजुमन ए इस्लाम' की ओर से आयोजित ‘तालीम ओ तर्बियत' सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि समुदायों को भी सरकार के प्रयासों में मदद करनी चाहिए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News