Lockdown in UP: प्रदेश में दो दिन और बढ़ा आंशिक कोरोना कर्फ्यू, 6 मई को सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी

यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश भर में लगे आंशिक कोरोना कर्फ्यू को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है।

Update: 2021-05-03 06:49 GMT

(Photo: Bharat Meraki, Flickr)

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को और बढ़ा दिया गया है, मंगलवार सुबह के बजाए अब 6 मई को सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

प्रदेश सरकार ने 29 अप्रैल को शुक्रवार रात आठ से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसे दो दिनों के और बढ़ा दिया गया है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश भर में वीकेंड लॉकडाउन एक दिन और बढ़ा दिया गया है। अब प्रदेश में शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगाया गया आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' 6 मई को सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक और निजी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक रहेगी। इस अवधि में फल, सब्जी, डेयरी और राशन जैसी जरूरी सामानों की दुकानें खुलेंगी लेकिन सिमित समय के लिए, साथ ही पेट्रोल पंप व गैस आपूर्ति और मेडिकल स्टोर्स पूरे समय खुले रहेंगे। 

Similar News