लखनऊ की अदालत ने आईएसआई एजेंट आफताब को भेजा न्यायिक हिरासत में  

Update: 2017-05-04 22:08 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

लखनऊ (भाषा)। राजधानी की एक अदालत ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट आफताब अली को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजाद सिंह ने आफताब को 17 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा। आफताब को गिरफ्तार करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी स्क्वायड (एटीएस) ने अदालत से उसे दस दिन की पुलिस रिमांड पर देने का आग्रह किया था।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

न्यायमूर्ति सिंह ने सुनवाई की अगली तारीख पांच मई तय की है। एटीएस ने कहा कि आरोपी ने चूंकि स्वीकार कर लिया है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का जासूस है इसलिए उससे पूछताछ की जरुरत है। अफताब को फैजाबाद से बुधवार को पकड़ा गया था।

ये भी पढ़ें: यूपीएटीएस व महाराष्ट्र एटीएस को मिली भारी सफलता, फैजाबाद के बाद मुम्बई में एक और आईएसआई एजेंट को पकड़ा

यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुंबई से भी दो अन्य संदिग्ध पकड़े। ये सभी एक गुप्तचर रैकेट का हिस्सा थे, जो नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से संबद्ध था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News