दिल्ली की हवा में फैल रहा जहर, आईएमए ने दी चेतावनी

Update: 2017-11-12 19:02 GMT
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी का एलान किया है।

लखनऊ। दिल्ली में फैले जानलेवा प्रदूषण के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया को स्कूल बंद करने के लिये कहा है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री महेश शर्मा ने आपात बैठक बुलाई है। शाम चार बजे प्रेस कांफ्रेंस कर महेश शर्मा जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें- घुटने वाली हैं सांसें, भारत में एक व्यक्ति के लिए सिर्फ 28 पेड़ बचे

आईएमए ने दी चेतावनी

गौरतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी का एलान किया है। आईएमए ने दिल्ली में बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। जहरीले स्मॉग के चलते यहां के निवासियों में आंखों में जलन और सिरदर्द की शिकायत देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें- रेड जोन में दिल्ली का वायु प्रदूषण, डीजल जनरेटर बैन

एनजीटी (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) ने लगाई सरकारों को फटकार

दिल्ली एनसीआर में जहरीली धुंध के मुद्दे पर एनजीटी ने नाराजगी जताई है। एनजीटी ने दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सरकार से पूछा है कि इसे रोकने के लिए क्या उपाय किए। एनजीटी ने पूछा कि हालात इससे ज्यादा बदतर ना हों इसके लिए क्या कार्रवाई की. एनजीटी में मामले की अलगी सुनवाई दो दिन बाद होगी।

साभार - इंडियास्पेंड

Full View

Similar News