दिल्ली पुलिस ने शिवसेना सांसद गायकवाड़ के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी 

Update: 2017-03-24 20:46 GMT
शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़।

नई दिल्ली (भाषा)। दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया के एक अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज की और मामला अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया। दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता और विशेष आयुक्त (परिचालन) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि आईपीसी की धाराओं 308, 355 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले को पूरी तरह जांच के लिए अपराध शाखा को भेज रहे हैं।'' महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से लोकसभा सदस्य गायकवाड़ ने शुक्रवार को एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर आर सुकुमार को कई बार अपनी चप्पल से मारा। अधिकारी उन्हें पुणे से यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर उतरे विमान से उतरने के लिए मना रहे थे।

इस मामले में दो शिकायतें मिली थीं। एक एयर इंडिया ने की थी और दूसरी सुकुमार ने। दिल्ली पुलिस ने कल कहा था कि वह मामले में कानूनी राय मांग रही है और आज राय लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर दी गई।

Similar News