रावण दहन के लिए लालकिले पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

Update: 2017-09-30 18:20 GMT
लाल किले पहुंचें माेदी।

लखनऊ। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर रावण दहन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के साथ दिल्ली के लालकिला पहुंचे हैं।

यहां श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुलता दहन किया जाएगा। इससे पहले मोदी ने ट्विटर पर लिखा- ''विजयदशमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।'' बता दें कि पिछले साल दशहरा पर लखनऊ में होने की वजह से मोदी लालकिले के प्रोग्राम में शामिल नहीं हो पाए थे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राम-लक्ष्मण का तिलक किया और आरती उतारी। पीएम के दशहरा पर्व में शामिल होने को लेकर लालकिले पर सिक्युरिटी बढ़ाई गई है। एसपीजी के साथ पैरामिलिट्री और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं।

वीडियो में देखिए कैसे बनता है लखनऊ का सबसे ऊंचा रावण

Full View

संबंधित खबरें:यहां दशहरे में नहीं फूंका जाता रावण, लोग करते हैं पूजा और आरती

अलग- अलग मान्यताओं के चलते इन विशेष जगहों पर नहीं होता रावण दहन, जानें क्या हैं कारण

मैसूर दशहरा शुरू, दस दिन तक चलेगा

Similar News