आय दोगुनी करने के लिए अब किसानों को भेजा जाएगा पाठशाला

Update: 2017-12-05 19:44 GMT
ि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्य

लखनऊ। किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी हो सके इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार  किसानों को आठ सूत्रीय रणनीति के साथ किसान पाठशाला भेजने जा रही है।

मंत्रियों के साथ चर्चा करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास मार्ग में द मिलियन फार्मर्स स्कूल यानि किसान पाठशाला कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने की।

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत विभिन्न विभागों के मंत्री उपस्थित थे।

विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के हाथों उत्तर प्रदेश के किसानों की आय 5 वर्षों में दोगुनी करना- कार्यनीति, संभावनाएं और कार्य-योजना 2017 पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

साथ ही उत्तर प्रदेश किसान सेवा योजना के मोबाइल ऐप का भी उदघाटन हुआ।

ये भी पढ़ें- तो रोटी, कपड़ा और मकान नहीं रह जाएंगी आपकी मूलभूत ज़रूरत

ये भी पढ़ें- किसानों की आय दोगुनी करने के पीएम मोदी के वादे की राह में अड़ंगे ही अड़ंगे

Similar News