आम आदमी बनकर डीएम एसपी पहुंचे बाजार, हिरासत में लिए गए कई दुकानदार

Update: 2020-03-30 13:55 GMT

वाराणसी। लॉकडाउन के बाद से बाजार में सामान दोगुने-तिगुने दाम में बेचें जा रहे हैं, आम लोगों के लिए सामान खरीदना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में डीएम और एसपी सादे कपड़ों में झोला लिए बाजार पहुंच गए और कई दुकानदारों पकड़ा भी।

21 दिनों के लॉकडाउन में किराना, सब्जी जैसी कई जरूरत के सामानों की दुकानें खुल रहीं हैं। दुकानदार ग्राहकों से मनमाने पैसे वसूल रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को बहुत शिकायतें मिल रही हैं।


इसी स्थिति का जायजा लेने वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी सुबह कई इलाकों में पहुंच गए।

वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के दलहट्टा, चेतगंज, मंसाराम फाटक आदि इलाकों में सुबह-सुबह डीएम और एसएसपी सादा कपड़ों में खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान कई दुकानदार डीएम-एसएसपी को पहचान नहीं पाए, और उनको भी खाद्य वस्तुओं के मनमाने दाम बताने लगे। इस बीच ज्यादा मूल्य पर सामान बेच रहे कई दुकानदारों को हिरासत में ले लिया गया।

अधिकारियों के अनुसार इस आपदाकाल में जब लोग एक-दूसरे की यथा संभव मदद के लिए आगे आ रहे हैं, तब इस तरह का कृत्य बहुत ही आपत्तिजनक है और आगे भी जो दुकानदार इस तरह से निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सामान का विक्रय करेगा वो जेल जाएगा।


Similar News