एलओसी पार कर पीओके से जासूसी करने आया 12 साल का बच्चा!

Update: 2017-05-06 15:23 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर

श्री नगर। भारतीय सेना ने एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) के नौशेरा सेक्टर में एक 12 साल के बच्चे को गिरफ्तार किया है। बच्चे पर आतंकियों के लिए जासूसी करने का शक जताया जा रहा है। राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में जवान अपनी नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें संदिग्ध बच्चा एलओसी पार करते हुए दिखा। जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को हिरासत में ले लिया।


Full View

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बच्चे की पहचान अशफाक अली चौहान निवासी पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने एलओसी और सेना की पोस्टों और घुसपैठ के रूट की रेकी करने के लिए बच्चे को एलओसी के इस पार भेजा है। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी बच्चे से पूछताछ करने में जुटे हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मेहता का कहना है कि गश्ती दल द्वारा चुनौती दिए जाने के बाद बच्चे ने तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।


Similar News