जम्मू एवं कश्मीर सरकार का ऐलान,पहली बार पत्थर फेंकने वालों के खिलाफ मामले वापस होंगे 

Update: 2017-11-23 15:22 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर 

लखनऊ। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पहली बार पथराव करने में संलिप्त रहे युवाओं के खिलाफ मामले वापस लेने की आज घोषणा की। महबूबा ने ट्वीट कर कहा कि यह इन युवा लड़कों और उनके परिवार के लिए आशा की एक किरण है।

केंद्र के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा के सुझाव पर विचार करते हुए यह फैसला लिया गया। महबूबा ने कहा कि विश्वास बहाली का यह कदम सतत वार्ता के लिए माहौल बनाने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

ये भी पढ़ें-जम्मू : 10वीं के छात्र ने बना डाला फेसबुक का विकल्प, देखें वीडियो

कौन हैं दिनेश्वर शर्मा?

दिनेश्वर शर्मा भारतीय पुलिस सेवा के 1979 बैच के अवकाश प्राप्त अधिकारी हैं। शर्मा ने दिसंबर 2014 से 2016 के बीच गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दीं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News