यरुशलम पर अमेरिका के फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में भारत के वोट देने पर हमें फक्र : महबूबा मुफ्ती

Update: 2017-12-22 13:42 GMT

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

जम्मू (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के अमेरिका के फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में भारत के वोट देने पर फक्र है।

महबूबा ने ट्वीट कर कहा, "यह जानकर बहुत गर्व हुआ कि भारत ने यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के फैसले को खारिज करने वाले प्रस्ताव पर 100 देशों के साथ वोट किया है। यह वोट फिलीस्तीन को लेकर हमारे पक्ष और समर्थन को दर्शाता है।"

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जम्मू एवं कश्मीर इजरायल-फिलीस्तीन विवाद को लेकर पहले से ही भावुक प्रतिक्रिया देता रहा है।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News