महाराष्ट्र: पूर्व एटीएस हिमांशु रॉय ने गोली मारकर की खुदकुशी

Update: 2018-05-11 15:47 GMT
पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर हिमाशु रॉय ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।

मुंबई पुलिस के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर हिमाशु रॉय ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार की है जहां मुंबई स्थित अपने आवास पर आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वो 54 वर्ष के थे। हिमांशु एडीजी रैंक के अधिकारी थे।

घायल हिमांशु रॉय को लेकर परिजन फौरन बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। जानकारी के मुताबिक, हिमांशु रॉय ने मुंह में रखकर गोली मारी थी, जिसके चलते उन्हें बचाना बेहद मुश्किल हो गया था।

कैंसर से थे पीड़ित

जानकारी के मुताबिक, पूर्व ATS प्रमुख हिमांशु रॉय कैंसर से पीड़ित थे। बताया जा रहा है कि अप्रैल 2016 से उन्होंने मेडिकल लीव ले रखी थी। ATS प्रमुख रहते हुए हिमांशु रॉय ने पहली बार साइबर क्राइम सेल स्थापित किया था।

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस का खौफ, अपराधियों ने अब अपराध न करने की ली शपथ, देखें वीडियो

कौन थे हिमांशु रॉय

एडीजी रैंक के अधिकारी मुंबई के पूर्व ज्वाईंट कमिश्नर हिमांशु रॉय 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। हिमांशु रॉय ने दाऊद के भाई इकबाल कास्कर के चालक आरिफ की गोलीबारी मामले में, पत्रकार जेड किलिंग केस, विजय पलंडे, लैला खान डबल मर्डर केस जैसे महत्वपूर्ण मामलो को सुलझाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।

आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय साल 1995 में नासिक (ग्रामीण) में बतौर पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) के रूप में नियुक्त किए गए थे। इसके बाद वे अहमदनगर पुलिस निरीक्षक (Police Inspector) के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप: विधायक पर लगे गैंगरेप के आरोप की सीबीआई ने पुष्टि की, पुलिस की लापरवाही भी आई सामने

इसके अलावा वे नासिक के पुलिस उपायुक्त (Deputy commissioner of police) भी रह चुके हैं। उन्हें साल 2009 में मुंबई में बतौर संयुक्त पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके अलावा वे मुंबई साइबर सेल में और महाराष्ट्र एटीएस के भी प्रमुख रह चुके हैं। वर्तमान में वे महाराष्ट्र में ही अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त हुए थे।

(एजेंसी)

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News