बोमडिला पहुंचे दलाई लामा, बुद्ध पार्क में देंगे प्रवचन 

Update: 2017-04-05 14:05 GMT
तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा बोमडिला पहुंचे।

तवांग (अरुणाचल प्रदेश) (भाषा)। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा अपनी नौ दिन की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा के तहत पश्चिम कामेंग जिले में बोमडिला पहुंचे। तिब्बती आध्यात्मिक नेता सड़क मार्ग से पहुंचे क्योंकि खराब मौसम के कारण गुवाहाटी से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। उनके साथ मुख्यमंत्री पेमा खांडू और आला पुलिस तथा प्रशासन अधिकारी थे।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वर्ष 2009 में अरुणाचल प्रदेश के दौरे के आठ साल बाद दलाई लामा राज्य पहुंचे। उनकी वह यात्रा उस घटना के ठीक 50 वर्षों बाद हुई थी जब वह तिब्बत के ल्हासा से भारत आए थे। उनका बोमडिला के बुद्ध पार्क में प्रवचन का कार्यक्रम है। वह छह अप्रैल को दिरांग में दीक्षा देंगे और सुबह थुपसांग धारग्येलिंग मठ में ‘अवलोकितेश्वर परमिशन' प्रदान करेंगे। आठ से 10 अप्रैल को दलाई लामा त्वांग में प्रवचन देंगे। वह यहां 11 अप्रैल को पहुंचेगे और अगले दिन प्रवचन देंगे।

दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर चीन की आपत्तियों के बीच भारत ने आज कहा कि तिब्बती आध्यात्मिक गुरु के दौरे को लेकर ‘‘कृत्रिम विवाद'' खड़ा नहीं करना चाहिए।

Similar News