कर्नाटक के स्कूलों में अब होगा ‘नो बैग डे’  

Update: 2017-11-23 18:35 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर 

लखनऊ। कर्नाटक के स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर है। पब्लिक इंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने फैसला किया है कि अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य भर के स्कूलों में हर हफ्ते एक दिन ‘नो बैग डे’ होगा। इस दिन छात्रों को स्कूल में बैग नहीं लाना होगा।

इसका मतलब यह है कि हफ्ते में एक दिन छात्रों को भारी बस्तों के बोझ से मुक्ति मिल जाएगी। यह राज्य के सभी स्कूलों पर लागू होगा।इसमें सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल भी शामिल हैं। हालांकि अब तक यह तय नहीं हुआ है कि यह नो बैग डे सप्ताह के किस दिन रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें-स्कूलों में शनिवार को अब ‘नो बैग डे’

कुछ स्कूलों में पहले से 'नो बैग डे'

गौरतलब है कि नो बैग डे राज्य के कुछ स्कूलों में पहले से ही रखा जा रहा है, जिनमें कुछ प्राइवेट और सरकारी स्कूल शामिल हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पब्लिक इंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट (डीपीआई) ने करीब एक साल पहले एक एक्सपर्ट कमिटी से स्कूल बैग का वजन कम करने की दिशा में सुझाव मांगे थे।वह रिपोर्ट विभाग में अब तक पेंडिंग है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News