जनप्रतिनिधियों की ओर से की जा रही आलोचना सही नहीं : किरण बेदी 

Update: 2017-04-25 05:47 GMT
फाइल फोटो।

पुडुचेरी (भाषा)। पुडुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी ने चुने गए जनप्रतिनिधियों की ओर से मीडिया में की गई उनकी इस आलोचना को गलत बताया उन्होने कहा कि वह विभिन्न इलाकों के अपने दौरों के दौरान उन्हें आमंत्रित नहीं करती हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बेदी ने कहा कि सप्ताह के अंत में जब वह विभिन्न इलाकों का दौरा करती हैं तो जनप्रतिनिधियों को हमेशा उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया जाता है।एक विज्ञप्ति में बेदी ने कहा कि लेकिन निर्वाचित जनप्रतिनिधि आते ही नहीं हैं और बाद में मीडिया को बताते हैं कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। यह सही नहीं है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि उनके दफ्तर राज निवास के पास उन्हें भेजे गए सारे संदेशों का रिकॉर्ड है और कोई भी इस रिकॉर्ड को देख सकता है, क्योंकि लोगों को इस बारे में पता चलना चाहिए। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपने साथ काम करने की अपील करते हुए बेदी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यही चीज हमें करने को कह रहे हैं।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News