नदी देखकर जिनकी रूह कांपती है ...

Loksabha Elections : वो गांव जहां नदियां हर साल तबाही मचाती हैं। गांव के गांव नदियों के पानी में कट जाते हैं। फसलें नदी में समा जाती है। कैसी होती है इनकी जिंदगी, कैसे जीते हैं ये लोग पानी के साथ...

Update: 2019-04-23 08:13 GMT

घाघरा, शारदा, कोसी और ब्रह्मपुत्र जैसी नदियां हर साल हजारों गांवों के लिए तबाही लेकर आती हैं। गांव के गांव नदी की कटान में कट जाते हैं।

यूपी के सीतापुर जिले में दर्जनों गांव ऐसे हैं, नदी जिनका सब कुछ छीन चुकी है। यहां जब-जब नदियों का पानी बढ़ना शुरु होता है, इनकी रुह कांपने लगती है। साल में २-३ महीने ये गांव में कैद होकर रह जाते हैं। मचान पर खाना बनता है। गांव यात्रा में इन गांवों की आंखों देखी जल्द आप गांव कनेक्शन YouTube पर देख सकेंगे।

इस गांव की पूरी कहानी देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें 

Full View

Similar News