अब एलईडी बल्ब पर स्टार रेटिंग अनिवार्य 

Update: 2018-01-08 17:18 GMT
साभार: इंटरनेट।

अगर आप बाजार से एलईडी खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिये अच्छी साबित हो सकती है। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो(बीईई) ने एलईडी बल्ब पर 'स्टार लेबलिंग' अनिवार्य कर दी है। इससे आपको ये पता चल सकेगा कि कौन सा बल्ब कितनी बिजली खर्च करता है।

एलईडी बल्ब पर स्टार रेटिंग अनिवार्य करने के लिये बीईई ने दिसंबर में ही अधिसूचना जारी कर दी थी। एक अधिकारी के हवाले से पीटीआई ने कहा कि 1 जनवरी से एलईडी बल्ब पर स्टार रेटिंग अनिवार्य कर दी गई है। बिजली मंत्रालय भी इस संबंध में अधिसूचना जारी कर चुका है।

ये भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर यूपी सरकार ने शुरु की नई बिजली योजना

स्टार से पता चलेगी खपत

एलईडी बल्ब पर स्टार रेटिंग के हिसाब से पता चलेगा कि कौन सा बल्ब कितनी बिजली की खपत करेगा। बल्ब पर जितने ज्यादा स्टार होंगे वो उतनी ही कम बिजली की खपत करने वाला होगा। किसी बल्ब पर अगर स्टार कम हैं तो वो बल्ब बिजली की खपत ज्यादा करेगा। अब आप जब भी एलईडी बल्ब खरीदें स्टार रेटिंग देखकर ही खरीदें।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- बिजली मंत्रालय नाकाम, देश के सभी गाँवों में दिसंबर 2017 तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य अधूरा

आईआईटी वैज्ञानिकों ने प्याज के छिलके से तैयार की बिजली

Similar News