Live बजट 2018 : आपके लिए क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा, यहां देखिए

Update: 2018-02-02 10:50 GMT
बजट पेश करते वित्त मंत्री अरुण जेटली।

वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट 2018-19 पेश कर रहे हैं। अभी तक हुए ऐलानों से अनुमान लगाएं तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मिडिल क्लास के लोगों को फायदा होता नहीं दिख रहा है। गांव और किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई है। कुछ चीजें सस्ती हुई हैं तो कुछ के दाम भी बढ़ेंगे, नजर डालते हैं कि आपके लिए क्य सस्ता हुआ, क्या महंगा हुआ....

ये भी पढ़ें- बजट हाईलाइट : कृषि क्षेत्र के लिए हुईं कई बड़ी घोषणाएं, किसानों के लिए खबर

यहां लगा झटका

  • मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी, 15 से बढ़ाकर की हुई 20 फीसदी
  • टीवी पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी की
  • म्युचुअल फंड डिविडेंड पर 10% टैक्स
  • हेल्थ एजुकेशन सेस बढ़ाकर किया 4 फीसदी
  • 1 लाख रुपए से ज्यादा के शेयर्स पर 10 फीसदी लॉन्ग टर्म गेन्स
  • मोबाइल फोन लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी की
  • स्मार्टवाचेस, वियरेबल डिवाइसेज पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 20 फीसदी की
  • ट्रक और बसों के रेडियल टायर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी की
  • ट्रक और बसों के रेडियल टायर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी की

यहां मिलेगी आपको राहत

  • सस्ती दरों पर सोलर पंप मुहैया करायेगी सरकार
  • सीनियर सिटीजंस को 50,000 रुपए तक की इंटरेस्‍ट इनकम पर टैक्‍स छूट
  • डीजल आैर पेट्रोल के दाम घटे, दो रुपया होगा सस्ता
    पोलिस्ड कलर्ड स्टोन होंगे सस्ते, इंपोर्ट ड्यूटी 5 से घटकर 2.5 फीसदी हुई।

Full View

ये भी पढ़ें- Budget 2018 LIVE : जानिए बजट की बड़ी बातें 

खबर लगातार अपडेट होती रहेगी....

Similar News