BJP संकल्प पत्र: देश में हरे चारे की कमी को पूरा करने के लिए शुरू करेंगे मिशन

Update: 2019-04-08 08:45 GMT
साभार: इंटरनेट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Loksabha ELection 2019) से पहले भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। यह घोषणापत्र किसानों को केंद्र में रखकर तैयार किया है। घोषणा पत्र में जहां छोटे किसानों को पेंशन देने को कहा वहीं डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाएं लागू करने की बात कही है।



भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को "संकल्प पत्र" का नाम दिया है। वैसे तो इस संकल्प पत्र में हर क्षेत्र के लिए कुछ न कुछ है लेकिन जैसी की उम्मीद की जा रही थी, किसानों के लिए खूब वादे किये गये हैं।

यह भी पढ़ें- ‍BJP का संकल्प पत्र: छोटे किसानों को पेंशन, सभी किसानों को साल में 6000 रुपए देने का वादा

पशुपालन के क्षेत्र में यह है खास:

  • हमने डेयरी उद्योग को विशेष महत्व दिया है और मवेशियों की देसी नस्लों के संरक्षण के लिए कामधेनु आयोग स्थापित करेंगे।
  • हम समय-समय पर सभी मवेशियों और अन्य पालतू जानवरों के स्वास्थ्य जांच के लिए जिला स्तर पर एक आदर्श कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र से पशु चिकित्सकों की मदद ली जाएगी।
  • हम पशु टीकाकरण को और व्यापक बनाऐंगे और खुरपका-मुंहपका और ब्रुसेलोसिस रोग का संपूर्ण उन्नमूलन करेंगे।
  • हरे चारे की कमी दूर करने के लिए 'राष्ट्रीय चारा एवं पशु आहार' मिशन आरंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में किसानों के लिए कौन-कौन से वादे किए, एक क्लिक में जानिए

  • मछली पालन में भी खास-

  • हम छोटे और पारंपरिक मछुआरों की सुविधा के लिए आइस-बॉक्स, कोल्ड स्टोरेज, आइस-प्लांट जैसे भंडारण और मार्केटिंग के साधनों और बुनियादी ढ़ाचे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपए के आवंटन के साथ 'मत्स्य संपदा योजना' आरंभ करेंगे।
  • हम जलकृषि (एक्वाकल्चर) को बढ़ावा देने के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध कराएंगे।
  • हम समुद्री वनस्पतियों, मोती की खेती और सजावटी मछलियों के पालन को बढ़ावा देंगे ताकि मछुआरों की आय में बढ़ोत्तरी हो सके।
  • हम सभी मछुआरों को हर तरह के कल्याणकारी कार्यक्रमों और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में लाएंगे और अतिरिक्त दुर्घटना बीमा कवर का लाभ भी प्रदान करेंगे। 

Similar News