नहर में वैन गिरने की घटना में पांच बच्चों के शव बरामद, दो की तलाश जारी

यह घटना बृहस्पतिवार सुबह की है जब एक विवाह समारोह से लौट रही पिकअप वैन इंदिरा नहर में जा गिरी थी।

Update: 2019-06-21 05:38 GMT
रेस्क्यू अभियान में एनडीआरएफ की टीम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निकट नगराम में नहर में वैन गिरने की घटना में पांच बच्चों का शव बरामद हो चुका है जबकि दो बच्चे अभी भी लापता हैं। यह घटना बृहस्पतिवार सुबह की है जब एक विवाह समारोह से लौट रही पिकअप वैन इंदिरा नहर में जा गिरी थी।

इस घटना मे 29 लोग नहर में डूब गए थे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने 22 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था। लेकिन सात लोगों की कोई खबर नहीं लगी। इसके बाद एनडीआरएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया था।

लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया लापता सात बच्चों में से शनि (5) सौरभ (8) और अमन (9) के शव बृहस्पतिवार शाम को बरामद किये गए। जबकि शुक्रवार सुबह पांच बजे साजन (8) और मानसी (2) के शव भी मिल गए। दो बच्चों की तलाश अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि बच्चों को तलाश करने का काम पूरी रात चलाया गया और अब भी जारी है।

नहर में डूबे सात बच्चों के परिजनों का आरोप है कि पिकअप वैन का ड्राइवर शराब के नशे में था और बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था। परिजनों के ड्राइवर के शराब के नशे में होने के आरोप पर एसडीएम मोहनलाल गंज सूर्यकांत ने बताया कि इसकी जांच हो रही है, ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है और उसकी मेडिकल जांच के लिये उसे अस्पताल भेजा गया है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी माना कि रफ्तार तेज होने की वजह से यह हादसा हुआ और वैन अंधेरे में पानी में जा गिरी।  

यह भी पढें- लखनऊ: नहर में गिरी पिकअप वैन, सात बच्चे लापता

Similar News