मद्रास में बीफ फेस्ट आयोजित करने वाले छात्र की जमकर पिटाई 

Update: 2017-05-30 20:15 GMT
छात्र सूरज बीफ फेस्ट के मुख्य आयोजक (फोटो-ANI)

नयी दिल्ली । आईआईटी मद्रास में 'बीफ फेस्ट' आयोजित करने वाले छात्र को कथित दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्यों ने बुरी तरह पीट दिया। रविवार रात आईआईटी में करीब 80 छात्रों ने केंद्र सरकार के पशु बिक्री बैन के विरोध में यह फेस्ट आयोजित किया था। पीएचडी के छात्र सूरज बीफ फेस्ट के मुख्य आयोजक में से एक थे।

बीफ फेस्ट में सम्मिलित छात्र (फोटो - ANI)

ये भी पढ़ें-मवेशी खरीद बिक्री को लेकर केंद्र की अधिसूचना पर मद्रास हाईकोर्ट ने लगाई रोक

खबरों के मुताबिक कथित दक्षिण पंथी संगठनों के छात्रों ने सूरज को बुरी तरह पीटा जिससे उनकी आंखों के पास गंभीर चोटें आई। सूरज को पास ही के नेत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

चेन्नई में बीफ फेस्ट आयोजित करने वाले छात्र को पीटने के मामले पर अभी तक आईआईटी प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- लोगों को अशीर्वाद देने के लिए हाथियों के इस्तेमाल पर अदालत ने जताई नाराजगी

बता दें कि सूरज समेत बीफ फेस्ट आयोजित करने वाले सभी छात्र आंबेडकर-पेरियार सर्कल से हैं। सूरज पर छात्रावास के पास ही कुछ कथित हिंदूवादी छात्र संगठनों के सदस्यों ने दिन में करीब 1 बजे हमला कर दिया।

Similar News