मकर संक्रांति: आपके घर क्या संदेशा लेकर आई पतंग

Update: 2018-01-14 20:08 GMT
मुंबई में मकर संक्रांति के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए तैयार की गई पतंग को दिखाता एक पतंग दुकानदार। 

आज पूरे देश में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन लोग खिचड़ी खाने के साथ-साथ अपने घरों में परिवार और मित्रों के साथ पतंग भी उड़ाते हैं। पतंग बाजार भी पहले से ही सज के तैयार हो जाता है। लोग रंग-बिरंगी चटकीली पतंगे खरीदते हैं, और कई पतंगों में तो संदेशा भी लिखा रहता है, हो सकता है कोई पतंग आपके घर संदेशा लेकर भी आई हो। आइए तस्वीरों में देखिए, कैसे मकर संक्रांति के अवसर पर देश में कैसे छाया रहा पतंग का जादू…

अमृतसर में हैप्पी लोहड़ी की शुभकामनाओं सहित इस तरह तैयार की गईं पतंगे।
नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मोदी-ट्रंप की तस्वीरों से बनी पतंगें भी देखने को मिलीं। 
हैदराबाद के चार मीनार के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ ‘अच्छे दिन आ गये’ की पतंगे वितरित करते राज्य के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के वाइस प्रेसीडेंट एमए कवी।
टिवटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पतंग उड़ाते हुए फिल्म अभिनेता सलमान खान की तस्वीर भी हुई वायरल।
जयपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाते विदेशी पर्यटक।
मकर संक्रांति के अवसर पर छत पर पतंग उड़ाते गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी।
अमृतसर में सड़क किनारे पलंग डालकर रंग-बिरंगी मांझा और डोर बेचता एक दुकानदार।
हाल में अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में कुछ यूं दिखाई दिया था नजारा।
सूरत में भी अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव के दौरान सांप के रूप में दिखी उड़ती पतंग।

यह भी पढ़ें: खिचड़ी खाने और पतंग उड़ाने तक ही सीमित नहीं है मकर संक्रांति पर्व

देशभर में मकर संक्रांति की धूम तस्वीरों में देखें

मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को बांटी गई खुशियां

Similar News