आतंकी हमले में शहीद हुए तुफैल के परिवार ने कहा, पाक से हो आरपार की लड़ाई

Update: 2018-01-01 19:07 GMT
अंतिम यात्रा में सैल्यूट करते सीआरपीएफ के जवान

पुलवामा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप पर रविवार तड़के हुए आतंकी हमले में शहीद जवान तुफैल अहमद के बेटे ने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में एक आतंकी पुलिस अधिकारी का बेटा

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस आतंकी हमले पर अफसोस जताते हुए कहा, जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। वह सोमवार को उत्तराखंड में 12वीं वाहिनी आईटीबीपी परिसर का निरीक्षण कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- यूपी : सीएम ने एटीएस को आतंक से लड़ने के लिए और अधिक दिया बल  

आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान तुफैल अहमद को राजौरी जिले में उनके निवास स्थान दोदासन बाला गाँव में रस्मों रिवाज के मुताबिक दफना दिया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ की डीआईजी नीतू भट्टाचार्य, सीआरपीएफ के जवान समेत तमाम गाँव वाले मौजूद थे। गाँव वालों का कहना है कि हमारे जवान लगातार शहीद हो रहे हैं अब भारत सरकार को पाक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी। सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले की जिम्मेदारी सरहद पार स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी।

वीडियो: सीआरपीएफ जवान तुफैल अहमद को उसके गाँव में दी गई नम आखों से श्रद्धांजलि

Full View

Similar News