सावधान: मौसम विभाग ने दी तेज आंधी-तूफान की चेतावनी

गोंडा, श्रावस्ती, फैजाबाद, बस्ती जिलों और आसपास के इलाकों में आंधी, बारिश और ओलों का ज्यादा असर हो सकता है।

Update: 2018-06-13 13:39 GMT

 लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने बुधवार शाम प्रदेश के नागारिकों को धूलभरी आंधी, बिजली के साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए आशंका जताई है कि रात 9 बजे तक गोंडा, श्रावस्ती, फैजाबाद, बस्ती जिलों और आसपास के इलाकों में आंधी, बारिश और ओलों का ज्यादा असर हो सकता है। ट्वीट में बताया गया है कि हवाएं 50 से 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

इससे पहले सोमवार की रात को आई आंधी में भी यूपी के कई जिलों में काफी नुकसान हुआ। कन्नौज में आंधी की वजह से एक टीनशेड गिर गई जिसके नीचे दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई। इसके अलावा तेज हवा से बिजली खंभे गिर गए और बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई। 

Similar News