मिजोरम: चार से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर यहां की चर्च देगी पैसा

Update: 2018-01-13 10:49 GMT
साभार: इंटरनेट।

मिजोरम में एक स्थानीय चर्च ने चार या उससे अधिक बच्चे पैदा करने पर प्रोत्साहन के तौर पर रुपए देने का फैसला लिया है। यहां के लुंगलेई बाजार वेंग बैपटिस्ट चर्च ने हाल ही में कहा है कि चौथे बच्चे के पैदा होने पर चार हजार रुपए पांचवे बच्चे के लिये पांच हजार और इसी क्रम में आगे बच्चे पैदा करने पर पैसे दिये जाएंगे।

चर्च के सचिव ने कहा पैसे देने की कोई ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है जितने अधिक बच्चे पैदा होंगे उतना ही अधिक धन दिया जाएगा। बैपटिस्ट चर्च के चेयरमैन दुला ने बीबीसी से कहा, "अभी इस तरह की घोषणा पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इस विषय पर जल्द ही चर्च कमेटी के सदस्य बैठक कर फिर से समीक्षा करेंगे।"

ये भी पढ़ें- शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान - कुछ मदरसे आतंकी भी पैदा करते हैं

गौरतलब है कि मिजोरम की प्रमुख जनजाति मिजो के कम जन्मदर को देखते हुए उनके संगठन के साथ-साथ चर्चों के लिये भी चिंता का विषय बना हुआ है। मिज़ो लोगों के जीवन के सभी पहलुओं में यहां मौजूद चर्च की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- 1 जनवरी 2018 में पैदा होने वाली पहली लड़की को मिलेगी डिग्री स्तर तक की मुफ्त शिक्षा

फुटपाथ पर पैदा हुआ, सड़क पर किताबें बेचीं, अब टेक्सास में कर रहा पढ़ाई

Similar News