वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं ज्यादातर भारतीय

Update: 2018-04-06 17:53 GMT
फोटो साभार: इंटरनेट

नई दिल्ली। एक अध्ययन के अनुसार भारत में पांच में से तीन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन चार में से केवल एक चालक ने ही स्वीकार किया है कि वे कानून का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए।

यह अध्ययन जापानी वाहन कंपनी निसान ने किया है। इसके अनुसार वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों की संख्या उत्तर भारत में सबसे अधिक 62 प्रतिशत है। वहीं दक्षिण में यह आंकड़ा 52 प्रतिशत है।

तय गति सीमा से अधिक तेजी से वाहन चलाने के मामले में केरल सबसे ऊपर माना गया है। अध्ययन के अनुसार, केरल में 60 प्रतिशत लोगों ने माना कि वे तय सीमा से अधिक गति से वाहन चलाते हैं।

ये भी पढ़ें- भारत बंद पर बिहार के एक डीएसपी का देश के नागरिकों के लिए खुला ख़त 

दिल्ली में इस तरह की गलती करने वाले 51 प्रतिशत और पंजाब में 28 प्रतिशत है। निसान ने यह अध्ययन भारत के 20 राज्यों में दिसंबर जनवरी के दौरान किया। यह सर्वे 2,199 लोगों की राय पर आधारित है।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि पांच में से तीन चालकों ने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल की बात स्वीकारी है जो कि गंभीर खतरे का संकेत है।

(एजेंसी)

Full View

यह भी पढ़ें: जानें, मणिपुर के छोटे से गांव की मीराबाई चानू ने कैसे जीता गोल्ड मेडल, देनी पड़ी कितनी कुर्बानियां

यूपी में खुलेंगी निजी मंडियां, किसानों के खेत से माल खरीद सकेंगी कंपनियां

Similar News