चेन्नई की बीज प्रदर्शनी में लोगों ने देखे एक से बढ़कर एक बीज ... 

Update: 2017-06-11 16:58 GMT
बीज प्रदर्शनी के दौरान लोग

लखनऊ। चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी में नेशनल सीड डायवर्सिटी फेस्टिवल 2017 का आयोजन किया गया। इसमें भारत के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों ने बीजों की प्रदर्शनी लगाई।

इस दौरान वहां करीब 2151 धान कृषक, 1233 सब्जियों के किसान, 158 दाल और 126 बाजरा किसानों ने यहां भाग लिया। शनिवार से शुरू हुई प्रदर्शनी के पहले दिन कई तरह के कार्यक्रम हुए जिसमें 150 बीज सेवकों को सम्मानित भी किया गया। पहले दिन करीब 2500 इस प्रदर्शनी को देखने आए।

Similar News