वायुसेना दिवस पर साहसी वायु सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं : पीएम मोदी 

Update: 2017-10-08 11:03 GMT
85वें वायुसेना दिवस। साभार: अमित शाह ट्विटर अकाउंट

नई दिल्ली (भाषा)। आज 85वें वायुसेना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहसी वायु सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति भवन ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, वायु सेना दिवस पर वायु सैनिकों की बहादुरी, शौर्य और पराक्रम के लिए उन्हें सलाम। वे हमारे आसमान के प्रहरी हैं, राष्ट्रपति कोविन्द।

फिलहाल गुजरात की दो दिन की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, वायुसेना दिवस पर हमारे साहसी वायु सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं। उनकी प्रतिबद्धता और कौशल सुनिश्चित करते हैं कि हमारा आसमान सुरक्षित है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा है, वायुसेना दिवस पर मैं हमारे साहसी वायु सैनिकों को सलाम करता हूं। उन्होंने हमेशा पूरे उत्साह, साहस और प्रतिबद्धता से देश की सेवा की है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

भारतीय वायुसेना अपने स्थापना दिवस को प्रत्येक वर्ष बड़े उत्साह के साथ मनाती है, वायुसेना के जांबाजकर्मी आज के दिन अद्भुत और हैरतअंगेज कारनामे करते हैं।

Similar News