दलाई लामा की अरूणाचल प्रदेश यात्रा पर कोई ‘कृत्रिम विवाद’ पैदा नहीं किया जाना चाहिए: भारत 

Update: 2017-04-04 14:05 GMT
तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ।

नई दिल्ली (भाषा)। तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की अरूणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन की आपत्तियों के बीच भारत ने आज कहा कि आध्यात्मिक गुरु की यात्रा पर कोई ‘‘कृत्रिम विवाद'' पैदा नहीं किया जाना चाहिए।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने अनेक मौकों पर स्पष्टतौर पर कहा है कि दलाई लामा एक पूज्यनीय धर्मिक नेता है जिनका भारतीय लोग बहुत सम्मान करते हैं।

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उनकी धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों तथा भारत के विभिन्न राज्यों की उनकी यात्रा को अतिरिक्त रंग नहीं दिया जाना चाहिए।''

बयान में कहा गया कि सरकार आग्रह करती है कि उनकी अरूणाचल प्रदेश की वर्तमान यात्रा पर कोई ‘‘कृत्रिम विवाद'' नहीं पैदा किया जाना चाहिए। दलाई लामा की यह यात्रा आज से शुरू हो रही है जिस पर चीन नजर बनाए हुए है। इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत को चेतावनी दी थी कि दलाई लामा की अरूणाचल प्रदेश यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को ‘‘गंभीर क्षति'' पहुंचेगी।

Similar News