अब कुहासे से बनेगा पानी, वैज्ञानिकों ने कुहासे से पानी बनाने वाली सामग्री की विकसित

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी की एक टीम ने ऐसी वस्तु विकसित की है जो ओस-कुहासे से पानी निकाल सकता है। विश्व भर के अनुसंधानकर्ता ऐसी तकनीक विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं जो अप्रत्याशित स्रोतों जैसे कुहासे एवं ओस से पानी निकाल सकें

Update: 2018-10-08 13:06 GMT

नई दिल्ली। प्रकृति से सीख लेते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी की एक टीम ने ऐसी वस्तु विकसित की है जो ओस-कुहासे से पानी निकाल सकता है। विश्व भर के अनुसंधानकर्ता ऐसी तकनीक विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं जो अप्रत्याशित स्रोतों जैसे कुहासे एवं ओस से पानी निकाल सकें और जल की बढ़ती मांग को पूरा कर सकें।

आईपीसीसी की चेतावनी, ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते भारत को करना पड़ सकता है भयानक सूखे और पानी की कमी का सामना

आईआईटी मंडी, हिमाचल प्रदेश के एसोसिएट प्रोफेसर वेंकट कृष्णन ने कहा, " विश्व के शुष्क एवं अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में कई ऐसे पौधे हैं जिनकी पत्तियां ओस एवं कुहासे से पानी निकाल सकती हैं।"

पानी की बर्बादी रोकने का जिम्मा सिर्फ किसान पर ही क्यों, अमीर भी पेश करें मिसाल

अनुसंधानकर्ताओं ने एक सजावटी पौधे ड्रैगन लिली की पत्तियों के जटिल ढांचे का अध्ययन किया। पानी बनाने की विशेषताओं और पत्तियों के पैटर्न का अध्ययन करने पर टीम ने पाया कि पैटर्न वाले नमूनों पर कुहासे से पानी निकालने की क्षमता 230 प्रतिशत तक बढ़ गई। बाद में टीम ने इस पैटर्न की नकल एक पॉलीमर सामग्री पर उतारी। यह अध्ययन एसीएस सस्टेनेबल केमस्ट्रिी एंड इंजीनियरिंग पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Water Index : पानी बना नहीं सकते, बचा तो लीजिए



Similar News