पतंजलि कर रही ऑनलाइन बाजार में उतरने की तैयारी

Update: 2018-01-07 20:00 GMT
बाबा रामदेव। फोटो साभार: इंटरनेट

नई दिल्ली (भाषा)। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद रोजर्मा के इस्तेमाल के अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने के लिए आठ शीर्ष खुदरा विक्रेताओं से करार कर सकती है। कंपनी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

इन कंपनियों के साथ करार करने की योजना

कंपनी इस महीने अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, 1एमजी, बिगबास्केट, ग्रोफर्स, शॉपक्लूज और स्नैपडील के साथ करार करने की योजना बना रही है। पतंजलि 16 जनवरी को यहां एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसमें रामदेव और प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्णन समेत इन ऑनलाइन खुदरा कंपनियों के प्रतिनिधियों के भी उपस्थित रहने की संभावना है।

बिक्री की तस्वीर बदल कर रख देगा

कंपनी के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा, “हम अब वृहद तरीके से सामने आने वाले हैं। हम अब अपने सारे उत्पाद ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए संगठित और सुगठित अनुबंध करने वाले हैं।“ आगे कहा, “यह एफएमसीजी उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री की तस्वीर बदल कर रख देगा।“ कंपनी अभी अपने पोर्टल पतंजलिआयुर्वेद डॉट नेट पर अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री कर रही है। इसके अलावा उसके कुछ उत्पाद अन्य विक्रेताओं के जरिये भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक : दिल न खुश होता है न दुखी, दिनचर्या बदलकर इस तरह करें बचाव

नाक बंद होने पर करते हैं नेज़ल स्प्रे का इस्तेमाल, ये हो सकते हैं नुकसान

राजस्थान: स्वाइन फ्लू से हफ्तेभर में 10 की मौत, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

Similar News