बिहार के बक्सर में नई दिल्ली पटना राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों से लूटपाट, सात जीआरपी अफसर निलंबित 

Update: 2017-04-09 13:41 GMT
नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस।

पटना (आईएएनएस)। बिहार के बक्सर जिले में रविवार सुबह कुछ अपराधियों ने नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ बंदूक दिखाकर लूटपाट की और कुछ के साथ मारपीट भी की।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

यात्रियों ने पुलिस को बताया कि पटना से करीब 125 किलोमीटर दूर बक्सर रेलवे स्टेशन के पास 10 से अधिक लोग रेलगाड़ी के तीन डिब्बों में घुस गए और यात्रियों को धमकी दी कि अगर उन्होंने शोर मचाया तो वे उन्हें गोली मार देंगे।

यात्रियों के विरोध प्रदर्शन के बाद सात सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया और पटना रेलवे स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

यात्रियों ने पुलिस को बताया कि लुटेरे मुगलसराय और बक्सर के बीच में कहीं से चढ़े थे। लूटपाट के बाद उन्हें चेन खींचकर रेलगाड़ी रोक दी और फरार हो गए।

पटना रेल पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र मिश्रा ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Similar News