मोकामा-पटना पैसेंजर की 6 बोगियों में लगी आग

Update: 2018-01-10 08:35 GMT
साभार: इंटरनेट।

मोकामा-पटना पैसेंजर की 6 बोगियों में आग लगने के कारण बोगी जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। आग मंगलवार देर रात लगी। आग इतनी भीषण थी कि बगल में खड़ी फास्ट मेमू ट्रेन के दो इंजन भी जल कर खाक हो गए।

दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रेन पूरी तरह से खाली थी इसलिये हादसे में किसी की जान नहीं गई। ये ट्रेन रोजाना मोकामा से पटना से लिये सुबह 5.35 पर चलती है। घटना के दौरान ट्रेन शंटिंग लाइन पर खड़ी थी।

ये भी पढ़ें- अब ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार, रेलवे ने निकाला ये तरीका

जानकारी के अनुसार मोकामा-पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन शंटिंग लाइन में खड़ी थी तभी अचानक बीच वाली बोगी में आग लग गई। आग की लपटों ने एक के बाद एक 6 बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया। रेल सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। स्टेशन पर आग बुझाने का तत्काल कोई उपाय भी नहीं था। देर रात होने के कारण आग लगने की घटना पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- अब ट्रेन में भी होगी पुलिस चौकी, पता S-1 कोच बर्थ नंबर-63

ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ बच्चों की तस्करी रोकने की भी होती है टीसी की जिम्मेदारी

गुड न्यूज :  ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी, कमाई भी बढ़ी

Similar News