आज करेंगे मोदी ‘मन की बात’

Update: 2017-08-27 12:13 GMT
रेडियो पर मन की बात करते प्रधानमंत्री मोदी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 'मन की बात' के जरिये देशवासियों के सामने अपने विचार रखेंगे। गौरतलब है कि पीएम 'मन की बात' के माध्यम से लोगों द्वारा भेजे गए विचारों और सुझावों पर अपनी बात को साझा करते है। 'मन की बात' का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और ऑफिशियल वेबसाइट पर सुबह 11 बजे से होगा।

ये भी पढ़ें- मन की बात में बोले पीएम: बेटियां देश का नाम रौशन कर रही हैं

जानकारी के मुताबिक मोदी हाल ही में हुई दुर्घटनाओें के बारे में चर्चा कर सकते है। प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा डीडी न्यूज के यू-ट्यूब चैनलों पर भी ये कार्यक्रम उपलब्ध रहेगा। रात आठ बजे इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय भाषाओं में दुबारा सुना जाएगा। मोदी की 'मन की बात' का ये 35वां संस्करण होगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News