पीएम मोदी का बिहार दौरा आज

Update: 2017-10-14 08:25 GMT
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर आज बिहार आएंगे। अपने संक्षिप्त दौरे में वे राज्य को कई सौगातें देंगे। वे पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और मोकामा से कई योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ करेंगे। उनके आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पटना में बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।

प्रधानमंत्री आजसुबह 10.40 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए सायंस कॉलेज सड़क मार्ग में जाएंगे। शताब्दी समारोह संपन्न होने के बाद वे पटना एयरपोर्ट आएंगे और यहां से मोकामा के लिए हवाई मार्ग से रवाना होंगे। मोकामा में दोपहर एक बजे वे 3031 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा पटना शहर के चार सीवरेज प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे, जिनकी लागत 738 करोड़ है।

यह भी पढ़ें- गुजरात में योगी का वार, बोले- जहां राहुल जाते हैं कांग्रेस हार जाती है

पीएम का दौरा

  • 10.40 बजे दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  • 11.00 बजे पटना एयरपोर्ट से सायंस कॉलेज पहुंचेंगे
  • 01.00 बजे पटना एयरपोर्ट से मोकामा रवाना होंगे
  • 02.40 बजे मोकामा से पटना के लिए रवाना होंगे
  • 03.15 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने 50 संकल्प सेवा बसों को दिखाई हरी झंडी, छह हजार गाँवों को जोड़ेंगी बसें

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Similar News