LIVE : राष्ट्रपति भवन पहुंचे रामनाथ कोविंद

Update: 2017-07-25 13:01 GMT
अपने काफिले के साथ राष्ट्रपति कोविंद।

लखनऊ। काफिले के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे रामनाथ कोविंद।

शपथ के दौरान अपने भाषण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा-

  • हम अलग है फिर भी एकजुट है।
  • देश की सफलता का मंत्र इसकी विविधता है।
  • देश के नागरिक मूल ऊर्जा का स्त्रोत है
  • अकेली सरकार से राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता।
  • भारत के प्रत्येक नागरिक पर गर्व है।
  • गरीबों के लिये विकास का रास्ता खुलना चाहिये।

आज का कार्यक्रम सुबह

  • 11:45 बजे: रामनाथ कोविंद और प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन फ़ॉर कोर्ट से होते हुए राजपथ से होकर संसद भवन पहुंचेंगे।
  • दोपहर 12:00 बजे: शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू होगा।
  • दोपहर 12:05 बजे: संसद भवन के सेंट्रल हॉल कोविंद और प्रणब मुखर्जी अगल-बगल कुर्सी पर बैठेंगे।
  • दोपहर 12:15 बजे: शपथ ग्रहण समारोह होगा।
  • दोपहर 12.30 बजे: शपथ ग्रहण के बाद सेंट्रल हॉल में नए राष्ट्रपति कोविंद का भाषण होगा।
  • दोपहर 01:00 बजे: प्रणब मुखर्जी और कोविंद दोनों संसद से वापस राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगे. प्रेसिडेंट बॉडी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण फ़ॉर कोर्ट में भव्य गार्ड ऑफ ऑनर होगा।
  • दोपहर 2:15 बजे: रामनाथ कोविंद वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ प्रणब मुखर्जी को छोड़ने 10 राजाजी मार्ग जाएंगे, जहां जाते वक्त कार में दोनों के बैठने की दोनों की पोजीशन बदल जाएगी. फिर वहां से कोविंद राष्ट्रपति भवन लौटेंगे।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने कहा भारत की प्रगति के पथ का एक यात्री हूं, ऐसे ही आपसे मिलूंगा

Full View

Similar News