अगर आप दिल्ली से रेल का सफर शुरू करने जा रहे हैं तो ये खबर हो सकती है आपके काम की

इन 18 ट्रेनों में से तीन ट्रेनें सराय रोहिल्ला व आनंद विहार से चलेंगी, चार ट्रेनें नई दिल्ली से चलेंगी, दिल्ली जंक्शन व हजरत निजामुद्दीन से एक-एक ट्रेन चलेगी। ये नियम लागू भी हो गया है।

Update: 2018-05-24 03:04 GMT
रेल मंत्रालय ने दिल्ली मंडल से चलने वाली 18 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव किया है। ये बदलाव यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया है। अभी तक ये ट्रेनें जिस स्टेशन से चलती थी अब वहां से न चलकर दूसरे स्टेशन से चलेंगी। दिल्ली मंडल में पांच स्टेशन आते हैं नई दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, और आनंद विहार। इन स्टेशनों से रोज हजारों ट्रेने चलती हैं। अब इन 18 ट्रेनों में से तीन ट्रेनें सराय रोहिल्ला व आनंद विहार से चलेंगी, चार ट्रेनें नई दिल्ली से चलेंगी, दिल्ली जंक्शन व हजरत निजामुद्दीन से एक-एक ट्रेन चलेगी। ये नियम लागू भी हो गया है।
हजरत निजामुद्दीन से चलेगी यह ट्रेन
अब 12192/91 जबलपुर-नई दिल्ली सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चलेगी। पहले यह नई दिल्ली से चलती थी।
आनंद विहार से चलेगी ये ट्रेनें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली 12815/16 नंदन कानन एक्सप्रेस, 12875/76 नीलांचल एक्सप्रेस और 12825/12826 झारखंड सप्तक्रांति एक्सप्रेस अब आनंद विहार टर्मिनल से चलेंगी। इन ट्रेनों के पहले से चलने के टाइम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली जंक्शन-सराय रोहिल्ला में एक-एक ट्रेन का बदलाव
14035/36 पठानकोट-दिल्ली जंक्शन धौलाधर एक्सप्रेस सराय रोहिल्ला से चलेगी। वहीं 14041/42 देहरादून-दिल्ली सराय रोहिल्ला मसूरी एक्सप्रेस दिल्ली जंक्शन से चला करेगी।
नई दिल्ली से चलेंगी यह ट्रेनें
12615/16 जीटी एक्सप्रेस और 12415/16 इंदौर-सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलेगी। वहीं अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन के बजाए दिल्ली सराय रोहिल्ला से चला करेगी। 

ये भी पढ़ें- कुंभ मेले के दौरान रेलवे पहली बार चलाएगी 1000 स्पेशल ट्रेन

Similar News