राजस्थान: पास हुआ गुर्जर आरक्षण बिल, नौकरियों में मिलेगा 5% आरक्षण

Update: 2019-02-13 10:59 GMT

राजस्थान सरकार ने बुधवार को विधानसभा में गुर्जर आरक्षण बिल (Rajasthan Backward Classes Amendment Bill, 2019) पारित कर दिया है। इस बिल के पास हो जाने के बाद, अब गुर्जर समुदाय समेत 5 जातियों को 5 फीसदी आरक्षण मिलना तय हो गया है। यह आरक्षण सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में मिलेगा। बहुत जल्द सरकार इस बिल से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी करेगी।

राजस्थान विधानसभा में इससे पहले भी दो बार, साल 2015 और 2017 में गुर्जर आरक्षण को लेकर बिल पेश किया जा चुका है, हालांकि दोनों ही बार यह पास नहीं हो चुका। हाईकोर्ट के दखल से रुक गया। लेकिन इस बार 5% आरक्षण को लेकर कानून में संशोधन किया जाएगा।



बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गुर्जर समुदाय के लोग आरक्षण के लिए लगातार आंदोलन कर रहे थे। रेल और सड़क यातायात रोका जा रहा था। राजस्थान सरकार पर इस आंदोलन से काफी दबाव भी बन गया था। मंगलवार शाम को सीएमओ में मंत्रिपरिषण की बैठक हुई थी जिसमें गुर्जर आरक्षण बिल पर काफी चर्चा की गई थी। मंत्रिपरिषद ने इसकी मंज़ूरी दे दी थी।



गुर्जर नेता किरोरी सिंह बैंसला ने बिल पास होने पर कहा कि बिल का पास होना अच्छी ख़बर है। मैं यह बिल देखना चाहूंगा। मैं चाहता हूं कि सभी राजनेता, मंत्री, विधायक, कानून के जानकार और बुद्धिजीवी इस बिल को पढ़ें और इसका निरीक्षण करें।

इसे भी पढ़ें - गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते राजस्थान में कई परीक्षाएं रद्द

Similar News