सशस्त्र सीमा बल ने नक्सलवादी क्षेत्रों में भी अच्छा काम किया : राजनाथ 

Update: 2017-09-04 16:16 GMT
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ।

लखनऊ (भाषा)। सशस्त्र सीमा बल की प्रशंसा करते हुये गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये, वह कम है क्योंकि इन जवानों ने न केवल कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि नक्सलवादी क्षेत्रों में भी बहुत अच्छा काम किया है।

सशस्त्र सीमा बल के एक कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री ने आज यहां कहा कि सशस्त्र सीमा बल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इन जवानों को जितनी भी सुविधा दी जाये, वह कम है। सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती है कि जितना हो सके हम अपने जवानों के लिये करें।

ये भी पढ़ें:अल्पसंख्यकों में डर का नहीं बल्कि विश्वास का माहौल कायम हुआ है : नकवी

उन्होंने कहा कि आतंकवादी वारदातें होती हैं और आतंकियों से लड़ने का काम यही जवान करते हैं। सेना के जवान और हमारे अर्द्धसैनिक बल के जवान मिलकर बहादुरी से काम करते हैं। कश्मीर में हमारी सेना के जवानों और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है।

उन्होंने कहा कि पहले बड़ी संख्या में जिले नक्सलवाद से प्रभावित थे, लेकिन सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने इसे काफी हद तक कम करने में कामयाबी हासिल की है।

Similar News