महिलाओं के जज़्बे की मिसाल हैं तेज़ाब हमले की पीड़िता रितु सैनी

Update: 2017-05-07 10:38 GMT
रितु सैनी

नई दिल्ली। महिलाओं पर कई लोग शारीरिक और मानसिक हमले करके उन्हें दबाने का प्रयत्न करते हैं लेकिन उनके अंदर के जज़्बे को वो फिर भी कम नहीं कर पाते। हौसले और जज़्बे की ऐसी ही एक मिसाल पेश की है तेज़ाब हमले की शिकार रितु सैनी ने। रितु ने एशियन डिज़ाइनर वीक 2017 में शनिवार को रैंप वॉक किया। रितु ने डिज़ाइनर दिशा चड्ढा के परिधानों को पहनकर रैंप पर चलीं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जब उनसे रैंप वॉक के दौरान उनके चेहरे पर दिखने वाले आत्मविश्वास को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कई फैशन शो में हिस्सा लिया है। यह मेरे लिए नया नहीं है लेकिन एशियन डिज़ाइनर वीक मेरे लिए कुछ ख़ास ज़रूर है, इसने मुझे अच्छा अवसर दिया है।

संग्रह में डेनिम का उपयोग किया गया है, लेकिन एक नए 'इंडी डेनिम अवतार में'। रितु की तारीफ़ करने हुए डिज़ाइन दिशा चड्ढा ने कहा, रितु ने 'ब्यूटी लाइज विदिन' यानि 'ख़ूबसूरती हमारे अंदर होती है' की अवधारणा को अपने व्यक्तित्व के माध्यम से अच्छी तरह से प्रतिबिंबित किया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News