भारतीय सेना और बीएसएफ की जासूसी करने वाला एजेंट गिरफ्तार

Update: 2018-01-25 11:30 GMT
साभार: इंटरनेट।

पंजाब से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है। ये जासूस पाकिस्तानी खूफिया एजेंसियों से सेना और बीएसएफ से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा करता था। शख्स को बटाला से गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ज्ञानबीर सिंह (21) पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ संपर्क में है। वह संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा है। एसएसपी उपेंद्रजीत सिंह घुमन ने आज तक को बताया कि सूचना मिलने के बाद पंजाब के शिखर मसियां गांव के रहने वाले ज्ञानबीर को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर दोबारा पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

बताते चलें कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भारती की जासूसी करने के लिए नए-नए तरकीब इस्तेमाल करता रहता है। इसके लिए वह इंसान से लेकर बेजुबान तक का इस्तेमाल करता है। सीमा पर लगे गांवों में रहने वाले लोगों को पैसे का लालच देकर उनसे जानकारी साझा करता है।

ये भी पढ़ें- ... जब पाक की जेल से भारतीय सेना के मेजर सूरी ने अपने पिता को भेजी थी चिट्ठी

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News