आगरा में 66 कुतंल पाॅलीथिन बैग जब्त

Update: 2017-08-05 17:56 GMT
पॉलीथिन बैग जब्त।

आगरा (आईएएनएस)| आगरा नगर निगम के एक दल ने शुक्रवार को एक परिवहन कंपनी के गोदाम से 66 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग जब्त किए।

अधिकारियों ने कहा कि यह खेप गुजरात से दो ट्रकों में भरकर फ्रीगंज क्षेत्र के गोदाम में लाई गई थी। इनमें से 34 क्विंटल पॉलीथिन स्थानीय दुकानदारों को बेच दी गई और बाकी 66 क्विंटल को यहां लाया गया।

ये भी पढ़ें:-आगरा एक्सप्रेस-वे : अपनों में बांटी गईं रेवड़ियां, 232 गाॅंव प्रभावित, सैफई के किसानों को खास मुआवजा

गोदाम के मालिक नंद किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगरा में 20 माइक्रोन से कम लंबा पॉलीथिन बैग प्रतिबंधित है। पॉलीथिन बैग को मुख्य प्रदूषक माना जाता है, जो नालियों और सीवेज में पानी के बहाव में बाधा बनते हैं और यमुना में जाकर उसे भी दूषित करते हैं।

Similar News