श्रीनगर में बीएसएफ कैंप हमले में 1 जवान शहीद

Update: 2017-10-03 13:06 GMT
बीएसएफ कैंप पर आत्मघाती हमला।

श्रीनगर, (आईएएनएस)| श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक शिविर पर किए गए आत्मघाती हमले के बाद चलाए गए एक सुरक्षा अभियान में एक सहायक उपनिरीक्षक शहीद हो गए जबकि तीन आतंकवादी ढेर हो गए। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: बीएसएफ कैम्प पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी बीएसएफ की 182वीं बटालियन के शिविर में घुसने में कामयाब रहे और तड़के 4.30 बजे आत्मघाती हमला किया। आतंकवादियों के खात्मे के लिए एक सुरक्षा अभियान शुरू किया गया, जिसमें सेना के पैरा कमांडोज, बीएसएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। प्रशासन ने अब यात्रियों को हवाई अड्डे पर जाने की अनुमति दे दी है।

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पास आगजनी, फोर्स तैनात

अभी तक हालांकि, किसी भी उड़ान सेवा ने न ही उड़ान भरी है और न ही कोई विमान हवाई अड्डे पर उतरा है। बीएसएफ के चार घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएमध) ने इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए मंगलवार को उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Similar News