तमिलनाडु के केले की मिठास चखेंगे इटली के लोग, 21 टन की पहली खेप रवाना

राज्य के विभिन्न हिस्सों से कटाई कर 21 टन केले की पहली खेप को तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय में लाया गया था। केले के निर्यात को सुविधाजनक बनाने के लिए राष्ट्रीय केला अनुसंधान केन्द्र ने सहयोग किया है।

Update: 2018-11-02 13:34 GMT

तमिलनाडु से 21 टन केले की पहली खेप इटली भेजी गई है। इसके साथ ही राज्‍य से इटली के लिए केले निर्यात करने की शुरुआत हो गई। राज्‍य के कृषि मंत्री आर दोरईकन्नू ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से पहली खेप को हरी झंडी दिखाई। दोरईकन्नू ने कहा, ''इससे हमारे केला किसानों की आय में वृद्धि होगी।''

राज्य के विभिन्न हिस्सों से कटाई कर 21 टन केले की पहली खेप को तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय में लाया गया था। केले के निर्यात को सुविधाजनक बनाने के लिए राष्ट्रीय केला अनुसंधान केन्द्र ने सहयोग किया है। इस मौके पर कृषि सचिव गगनदीप सिंह बेदी ने कहा कि ''36 लाख टन केला लगभग 90,600 हेक्टेयर में उगाया गया है और फल का निर्यात किसानों की आय और उसके लिए अवसरों में काफी वृद्धि करेगा। धर्मपुरी, कृष्णागिरी, तेनी, इरोड और नीलगिरी में किसानों ने केला की खेती की थी। सरकार किसानों को अधिक 'ग्रांड नैन केले' और देशी किस्मों को निर्यात करने में मदद करने के लिए कदम उठाएगी।''

ये भी पढ़ें-केले के गढ़ में किसान ने उगाया 400 ग्राम का केला, न्यू इंडिया कॉन्क्लेव में होंगे शामिल

वहीं, केला उत्पादक महासंघ के अध्यक्ष ए करुपैरय्या ने कहा कि, ''इस शिपमेंट की सफलता के आधार पर तमिलनाडु में इस तरह के फल की खेती करने वाले अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं। केले की ये खेप कोच्चि बंदरगाह ये रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर में भेजी जाएगी। रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर का तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रखा जाएगा। ये कंटेनर तीन सप्ताह में इटली के ट्राएस्टे बंदरगाह पहुंचेगा, जहां से इसे इटली के फल करोबारियों को दिया जाएगा। 

भारत में केला उत्पादन

  • 2016-17 88 लाख हेक्टेयर है क्षेत्रफल
  • 30 करोड़ टन है उत्पादन
  • 34 टन प्रति हेक्टेयर होनी चाहिए उत्पादकता

राज्यों की बात करें तो केले का सबसे ज्यादा उत्पादन तमिलनाडु राज्य में। तमिलनाडु का वार्षिक उत्पादन लगभग 5136200 टन है। केले के उत्पादन में दूसरे नंबर पर गुजरात आता है और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र।

भारत का वार्षिक केला उत्पादन है करीब 27,575,000 टन। दूसरे नंबर पर आता है चीन जोकि सालभर में 12,075,238 टन के लगभग उत्पादन करता है। तीसरे नंबर पर आता है फिलीपींस जो की लगभग 8,645,749 टन केला वार्षिक उत्पादन करता है।

ये भी पढ़ें-सलाह : केले की खेती से कमाई करनी है तो इन गांठ बांध ले किसान

Similar News